MOBILE- कोरियाई कंपनी सैमसंग अपने यूनिक कैमरा सेटअप के लिए दुनियाभर में मशहूर है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग भारत में अपने फ्लैगशिप फोन Samsung A80 को जून के पहले सप्ताह में लॉन्च करेगी, वहीं 15 जून से फोन की बिक्री ऑनलाइन शुरू हो जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में फोन की कीमत 39,990 या 41,990 रुपए होगी। हालांकि कीमत की पुष्टि लॉन्चिंग के बाद ही हो पाएगी।
लेकिन इस कीमत में SAMSUNG ने काफी अच्छा मोबाइल लॉन्च किया और फीचर्स आज के यूज़र्स की जरुरत को देखते हुए सेट किये है । चलो बात करते है इसकी कीमत और फीचर्स की ।
कितनी हो सकती है कीमत
कंपनी ने अप्रैल में अपनी इस स्मार्टफोन को पेश किया था, जिसे 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट ऑप्शन में लॉन्च किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक फोन की शुरुआती कीमत 39,990 रुपए से 41,990 रुपया से शुरू होगी और स्टोरेज के मुताबिक कीमत भी बढ़ेगा।
SAMSUNG A80 स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसमें मौजूद यूनिक रोटेटिंग ट्रिपल कैमरा है । फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस और तीसरा टाइम ऑफ फ्लाइट सेंसर दिया गया है। इसमें डेडिकेटेड फ्रंट फेसिंग कैमरा नहीं है लेकिन बैक कैमरा ही सेल्फी कैमरे के तौर पर काम करता है।
रिपोर्ट भारत में 15 जून से शुरू होगी सैमसंग A80 की बिक्री, ट्रिपल रोटेटिंग कैमरे वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है।
यह FIRST BEST ROTATING ट्रिपल कैमरा मोबाइल है, यह सेल्फी और मेन कैमरा दोनों जगह काम करता है
यह 8GB रैम और 12GB स्टोरेज में उपलब्ध है, सबसे पहले इसे थाईलैंड में पेश किया गया था
Samsung A80 मार्किट में व्हाइट, गोल्ड और ब्लैक कलर में लॉन्च किया है ।
सैमसंग गैलेक्सी A80 विशेषतौर पर फोटोग्राफी और परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया गया है। फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसमें 6.7 इंच की फुल HD+ सुपर AMO LED डिस्प्ले हैं जिसे कंपनी ने NEW INFINITY डिस्प्ले नाम दिया है, साथ ही इसमें डॉल्बी एटमोस ऑडियो साउंड मिलता है।
फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैप्चर करने वाला सेकेंडरी कैमरा और थ्री डी डेप्थ कैमरा है।
फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले सेंसर मिलता है। फोन में सबसे खास है इसका रोटेटिंग कैमरा जिसे यूजर हाई रेजोल्यूशन रियर फोटो और वीडियो बनाने के साथ सेल्फ लेने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
फास्ट प्रोसेसिंग के लिए फोन में क्वावकॉम का नया स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर है जिसके साथ दे रहा है ऐड्रिनो 618 जीपीयू। यह फोन गेमिंग का बेहतरीन एक्सपीरियंस देता है।
और लेटेस्ट एंड्रॉयड PIE ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इस फोन में 8 जीबी की रैम और 128 जीबी का स्टोरेज मिलता है। कंपनी ने इसमें स्टोरेड बढ़ाने का कोई ऑप्शन नहीं दिया है। फोन में 3,700mAh है जो सुपर फास्ट चार्जिंग और यूएसबी टाइप-सी को सपोर्ट करता है। फोन में 3.5 एमएम का जैक भी नहीं है
SAMSUNG A80 SPECIFICATIONS
Display
डिस्प्ले की बात करे तो 6.7 इंच फुल एचडी+, रेजोल्यूशन 1080*2400 pixel से लेस
है
OS
Operating system एंड्रॉयड 9.0 पाईप्रोसेसर 2.2 GHz ऑक्टाकोर, क्वालकॉम
स्नैपड्रैगन 730, ऐड्रिनो 618
Memory
Ram 8 gb स्टोरेज 128 gb से स्टार्ट है जो कि बढ़ कर 12gb ram 512 gb storage तक है ।
Camera
कैमरा ट्रिपल रोटेटिंग कैमरा (48MP+ 8MP+ TOF 3D)सेंसरइन डिस्प्ले साथ में फिंगरप्रिंट, प्रॉक्सिमिटी, डिजिटल कंपास, जायरो,एक्सीलेरोमीटरडायमेंशन 165.2 x 76.5 x 9.3 mm
Battery
बैटरी इस मोबाइल में 3700 MAH नॉन रिमूवेबल से लेस है , साथ ही साथ 25W सुपर फास्ट चार्जिंग भी दिया गया है । जो कि बहुत फ़ास्ट चार्ज करता है ।
आपको Samsung A80 कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताएं
और ऐसे ही न्यूज़ पढ़ने के लिए India Today News से जुड़े रहे । धन्यवाद
No comments:
Post a Comment